दोस्तों, जैसा की आप जानते है की अपने देश में अभी 14 अप्रैल तक Lockdown है ऐसे में आपके मन में आता होगा की घर बैठे क्या काम करे ?

Lockdown Mein Paise Kamane Ka Tarika hindi


चूँकि जिन लोगो की ये आदत थी की वो बिना बाहर घुमे रह नही सकते है या किसी न किसी काम में हमेशा बिजी रहते थे उनके लिए ये बहुत मुश्किल होता है की वो इतने दिनों तक अपने घरो में रहे |

घर बैठे क्या काम करे ?
वैसे तो बहुत सारे काम है जो घर बैठे कर सकते है लेकिन इस lockdown में अपने समय का उपयोग करे
ऑनलाइन कुकिंग सीख सकते है
DIY (Do It Yourself) वाला काम कर सकते है
नई भाषा सीख सकते है
बिज़नस मैनेजमेंट का काम ऑनलाइन घर बैठे सीख सकते है
ब्लॉग्गिंग करना सीख सकते है
Freelance राइटिंग सिख सकते है
Yoga सीख का अपनी Imunity पॉवर बढ़ा सकते है और भी जानने के लिए पूरा पढ़े
वैसे तो जिनके पास घर में टीवी है वो दिन भर न्यूज़ या सीरियल या मूवी देख कर अपना समय बिता सकते है लेकिन ये सिर्फ बच्चो और बूढ़े लोगो के लिए हो सकता है जबकि जो काम काजी लोग है उनको जब तक कोई ऐसा काम नही मिलेगा जिससे उनके future में फायदा मिलेगा तब तक उनको मन ही नही लगेगा |


Lockdown मे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?


हो सकता है की आप एक दिन या 2 दिन भर मन कोई फिल्म या कॉमेडी देख लिए लेकिन उसके बाद ? उसके बाद जब वायरस से रिलेटेड सिर्फ न्यूज़ मिलेगा तो दिमाग खराब होने लगेगा इसलिए मैंने सोचा की कुछऐसे काम के बारे में आपको बताया जाये जिसको घर बैठे कर सकते है |

इतना ही नही इन काम से आपका प्रोडक्टिविटी भी बढेगा और future में बहुत हेल्प भी होगी तो चलिए इन सभी बातो को जानते है |
दोस्तों, आप चाहे तो अपने फील्ड से रिलेटेड बहुत सारे ऑनलाइन क्लासेज है उनको ज्वाइन करके अपने नॉलेज को बढ़ा सकते है , हो सकता है की आप एक स्टूडेंट होंगे तो आपके लिए बहुत ही बेहतर आप्शन ये है की आजकल बहुत सारे क्लासेस अपना ऑनलाइन course देते है उसको ज्वाइन करके अपना स्टडी कर सकते है लेकिन अगर आप स्टूडेंट नही होंगे तो ?
तो ऐसे में अगर आप जॉब करते होंगे फिर आपके लिए भी अभी एक गोल्डन opportunity ये है की आप जहाँ भी जॉब करते है या जो भी आपका वर्क है उससे रिलेटेड चीजो को आप या तो YouTube पर या किसी ब्लॉग को पढ़ के अपने नॉलेज को बढ़ा सकते है इससे फायदा ये होगा की जैसे की lockdown हटेगा इसके बाद जब आप ऑफिस जायेंगे तो आप काम को और भी बेहतर तरीके से कर सकते है |

जब आप काम को बेहतर तरीके से करेंगे तो आपका प्रमोशन होगा या सैलरी भी बढ़ने के चांस होगा इसलिए आप इस lockdown को एक opportunity ही समझिये |

ऑनलाइन घर बैठे पैसा कैसे कमाए ?
दोस्तों, अगला चीज आपके लिए ये है की इस समय का सदुपयोग करते हुए आप ब्लॉग्गिंग के बारे में जरुर सीखिए जैसे की

ब्लॉग्गिंग क्या होता है

ब्लॉग कैसे बनाते है

ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए 

क्योकि अगर आपके पास खुद का नॉलेज है और चाहते है की आप अपने नॉलेज को पूरी दुनिया के सामने रखे और बाद में उसी नॉलेज के कारण पैसा भी कमाए तो ये अच्छामौका है की आप मेरे आर्टिकल को पढ़ के ब्लॉग्गिंग सिख सकते है या मेरे Youtube चैनल पर विडियो देख कर सीख सकते है |


आपके बिज़नस में बहुत सारे स्टाफ होंगे तो उन स्टाफ और मैनपावर को कैसे मैनेज करे ये भी सीखना जरूरी है साथ ही साथ ये सीखना बेहद जरूरी है की अपने बिज़नस को कैसे स्केल up कर सकते है तो अपना कीमती समय बर्बाद नही करिये और इन्टरनेट के मदद से आप अपने नॉलेज को बढाइये |

ऑनलाइन बिज़नस क्लास

अगर आप खुद का कोई बिज़नस पहले से चला रहे है तो ऐसे में आपके लिए ये टाइम बहुत मुश्किल से कट रहा होगा कारण ये है की lockdown के कारण सभी बिज़नस को नुकसान हो रहा होगा तो ऐसे में आपको टेंशन हो रही होगी की आपका नुकसान हो रहा है , वैसे देशहित में ये जरूरी भी है लेकिन आप चाहे तो इसी समय को एक मौका के रूप में भी देख सकते है |
आप ऑनलाइन बिज़नस management के बारे में सीख सकते है जैसे की आप अपना management को सही कर सकते है |
आपके बिज़नस में बहुत सारे स्टाफ होंगे तो उन स्टाफ और मैनपावर को कैसे मैनेज करे ये भी सीखना जरूरी है साथ ही साथ ये सीखना बेहद जरूरी है की अपने बिज़नस को कैसे स्केल up कर सकते है तो अपना कीमती समय बर्बाद नही करिये और इन्टरनेट के मदद से आप अपने नॉलेज को बढाइये |